बुधवार, अप्रैल 14, 2010

पुलित्‍ज़र पुरस्‍कार जीतने वाले अख़बारों की कवरेज

पुलित्‍ज़र पुरस्‍कार प्राप्‍त अख़बारों ने किस तरह छापी अपने को पुरस्‍कार मिलने की ख़बरें। सबसे पहले बात फोटोग्राफ विनर मैरी के अख़बार की जिसने इसे अंडर प्‍ले क्‍योंकि इसके संपादक रैंडी ब्रुबकर का मानना है कि पुरस्‍कार मिलने का मतलब ये नहीं कि हम कुछ ज्‍यादा ही खुश हो जाएं। मैरी हमेशा से अच्‍छा काम करती रही हैं। उनकी इस तस्‍वीर को अमेरिका की नेशनल प्रेस असोसिएशन की ओर से श्रेष्‍ठ पुरस्‍कार और SND भी सिल्‍वर मैडल दे चुका है। जब कि मैरी की इसी तस्‍वीर को एक अन्‍य अख़बार the Vien Dong Daily News ( a Vietnamese-language daily) ने पहले पेज पर जगह दी है। The San Francisco Chronicle को बेस्‍ट संपादकीय कार्टुन के लिए पुरस्‍कृत किया गया है। कार्टुनिस्‍ट Mark Fiore  दफ्तर में जीत की खुशी मना रहे हैं। वाशिंगटन पोस्‍ट को अंतरराष्‍ट्रीय रिपोर्टिंग, फीचर राइटिंग, बेस्‍ट कमेंट और आलोचना के लिए चार पुरस्‍कार दिए गए है। WP में आदत के मुताबिक अमेरिकी राष्‍ट्रपति उपर हैं। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने बड़ा कमाल दिया है उसने पहले पेज पर ख़बर ही नहीं दी है जबकि उसने तीन अवार्ड जीते हैं। इनसाइट न्‍यूज का पाइंटर लगा है और उस पर‍ मैटर है कि वाशिंगटन पोस्‍ट ने चार और न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने चार पुरस्‍कार जीते हैं(देखें बक्‍सा)। सबके बारे में लिखना उबाऊ हो सकता है इसलिए राइट क्लिक कर नई विंडो खोलिए और पेज देख लीजिए। सुधि मित्रों की सुविधा के लिए ख़बर को लाल घेरा लगा दिया है।सुधि मित्रों की सुविधा के लिए ख़बर को लाल घेरा लगा दिया है।