मंगलवार, अप्रैल 13, 2010

महिला फोटाग्राफर को मिला है इस बार का पुलित्‍ज़र अवार्ड



पुलित्‍ज़र पुरस्‍कारों की घोषणा हो गई। शहर से बाहर था इसलिए ख़बर नहीं दे सका माफी चाहता हूं। लेकिन दूसरे मीडिया माध्‍यमों ने ये ख़बर भिजवाई इसलिए सबको साधुवाद। इस बार फोटोग्राफी के लिए एक महिला को पुलित्‍ज़र पुरस्‍कार दिया गया है। ये सुनकर थोड़ा अचरच होता है। क्‍योंकि पत्रकारिता की दुनिया कम ही महिला फोटोग्राफर हैं। इस बार का पुरस्‍कार मैरी चिन्‍ड (Mary Chind ) को दिया गया है। मैरी The Des Moines Register में काम करती हैं और उनकी ये तस्‍वीर July 1, 2009 को छपी थी। इस तस्‍वीर के लेने की कहानी भी रोचक है। एक महिला को नदी में डूबने से सुरक्षा दल का जवान बचा रहा था। मैरी इसे कवर कर रही थीं  मैरी तस्‍वीर लेने नदी में गईं लेकिन पानी में कैमरे की बैटरी और लैंस गिर गया। इससे मुसीबत और बढ़ गई। लेकिन मैरी कहां हार मानने वाली थी अपनी कार से एक और कैमरा लेकर आईं और तस्‍वीर ले ली। आदत के मुताबिक मैरी एक और कैमरा आपातकालीन स्थितियों के लिए रखती हैं और उस दिन वो ही कैमरा काम आया। मैरी दफ्तर पहुंचतीं, तब तक पहला पेज बनाने की तैयारी हो गई थी। जब संपादक ने मैरी की तस्‍वीर देखी तो तुरंत निर्णय लिया कि ये तस्‍वीर पेज वन पर पूरे कॉलम में जाएगी, और इस तरह मैरी की ये तस्‍वीर छपी और उन्‍हें पुलित्‍ज़र अवार्ड मिला। Wisconsin विश्‍वविद्यालय से पढ़ाई करने वाली मैरी The Des Moines Register में सन 1999 से काम कर रही हैं। इससे पहले वे दो अन्‍य अख़बार The Sierra Vista Herald और The Tucson Citizen के साथ पारी खेल चुकी हैं।









यही है वो तस्‍वीर जिसके लिए मैरी को अवार्ड मिला है।