बुधवार, मार्च 31, 2010

आओ जानें अमेरिका के पुलित्‍ज़र पत्रकारिता पुरस्‍कार को

   इस साल के पुलित्‍ज़र पुरस्‍कारों की घोषणा 12 अप्रैल को     . 
रात को वॉल स्‍ट्रीट जर्नल के बारे में पढ़ रहा था। तो पता चला कि wsj को 5 Pulitzer prize मिल चुके हैं। फिर दिमाग का कीड़ा जाग उठा ये Pulitzer क्‍या है। दो तीन दोस्‍तों से पूछा। फिर सोचा क्‍यों न इसका पता लगाया ताकि अपने दोस्‍तों को भी पता चल जाए। सर्च मारा तो पता चला ये अमेरिका में बेहतरीन पत्रकारिता के लिए दिया जाने वाला पुरस्‍कार है, यहां के लोग इसे नोबेल से कम नहीं मानते। अपने देश में ऐसा विशेषतौर पर ऐसा कोई अवार्ड नहीं है जिसे पाकर कहें कि यह उस अख़बार के पत्रकार को उस ख़बर के लिए दिया गया है। हां पद्मश्री जरूर दिए जाते हैं लेकिन वे योगदान के लिए दिए जाते हैं न कि श्रेष्‍ठ काम के लिए। राज्‍यस्‍तर पर कई पत्रकारों के नाम पर पुरस्‍कार दिए जाते हैं लेकिन वे इतने लो‍कप्रिय नहीं जितना दुनिया में पु‍लित्‍ज़र प्राइज नहीं। पुलित्ज़र प्राइज कोलंबिया यूनिवर्सिटी के ही स्कूल ऑफ जर्नलिज्म द्वारा दिया जाता है। ये पुरस्कार जर्नलिज्म, साहित्यिक उपलब्धियों और संगीत के क्षेत्र में हर साल कुल 21 श्रेणियों में दिए जाते हैं। 14 पुरस्कार पत्रकारिता, 6 साहित्य व एक संगीत के क्षेत्र में दिया जाता है। इसके अलावा 4 फेलोशिप भी दी जाती है। यह पुरस्कार हंगेरियन-अमेरिकन जर्नलिस्ट व न्यूजपेपर पब्लिशर जोसेफ पुलित्ज़र (1847-1911) की स्मृति में शुरू किया गया था। जोसेफ पुलित्जर ने उस समय इसके लिए 5 लाख अमेरिकी डॉलर की राशि कोलंबिया यूनिवर्सिटी को दान में दी थी। उनकी वसीयत के एक हिस्से से 1912 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की स्थापना की गई। पहला पुलित्ज़र पुरस्कार 1917 में प्रदान किया गया। पुरस्कार विजेताओं का चयन एक स्वतंत्र बोर्ड करता है। पुलित्‍ज़र प्राइज जीतने वालों इंगलैंड में पैदा हुई और अमेरिका में रह रही भारतीय मूल की लेखिका झुम्‍पा लहिरी भी है। इसके अलावा बैंकॉक में रहने वाले पाकिस्‍तानी मूल के रायटर के फोटोग्राफर अद्रीस लतीफ को यह पुरस्कार दिया गया है। पुलित्‍ज़र की वेबसाइट के अनुसार इस साल के प्राइज की घोषणा 12 अप्रैल को होने वाली है।