मंगलवार, मई 04, 2010

बदल गया दक्षिण अफ्रीका का ‘सिटी प्रेस’

दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग से प्रकाशित होने वाले अख़बार सिटी प्रेस ने अपना लेआउट बदल दिया है। सिटी प्रेस दक्षिण अफ्रीका में बिकाने वाले तीन मोस्‍ट सेलर न्‍यूज पेपर्स में से एक है। सिटी प्रेस ने प्रेस ने बकायदा प्रथम पेज पर अंदर के पेजों की छोटी छोटी तस्‍वीरें दी हैं। और बताया है कि अब आपका सिटी प्रेस बदल गया है। हिंदुस्‍तान में भी ऐसा ही कुछ होता है लेकिन एक छोटे से सिंगल कॉलम में से संपादक द्वारा संबोधन होता है जिसमें वो लिखता है आज से अख़बार बदल गया है। हालांकि नजर आता है, लेकिन जिस तामझाम से बदलाव किया जाए वैसा बताया भी जाना चाहिए। वैसे एचटी ने जब स्‍टाइलशीट बदली थी तब ये सारे खटकरम किए थे। लेकिन एटी की स्‍टाइलशीट लंदन के गार्जियन से ज्‍यादा प्रभावित नजर आती है। आपके सामने सिटी प्रेस का पहले और अब का अख़बार पेश कर रहा हूं। देखने लायक बाद ये है कि तड़कभड़क वाले कलर जिससे भारतीय अख़बार तौबा करते हैं उससे भी अख़बार सुंदर बन पड़ा है। देखिए तबियत खुश हो जाएगी। फिर आपको भी तीखे और तेज कलर अच्‍छे लगने लगेंगे। इस अख़बार को रीडिजाइन किया है ऑस्‍ट्रलिया के डिजाइनर पीटर ऑन्‍ज ने। 

   प्रथम पेज       पहले           नया लेआउट  

  



 खेल पेज             पहले      नया लेआउट  

 बिजनेजस पेज             पहले     नया लेआउट  

       संपादकीय पेज      पीटर अपने पेजों के साथ