पिछले दिनों अमेरिका में हुए आतंकी हमले के ११ साल पूरे हो गए। मुझे हमेशा से ही उत्सुकता रहती है कि ऐेसे समय पर अखबार क्या करेंगे। अमेरिका के काफी अखबार देखने के बाद मुझे वहां एक भी निगेटिव खबर नहीं मिली। वरना अपने यहां तो मुआवजा नहीं मिला वाली खबर अपने साथी खोजते। इसके अलावा लेआउट के प्रयोग तो लाजवाब हैं। जितनी तारीफ की जाए कम है।