मंगलवार, सितंबर 18, 2012

यूएसए टुडे रिलॉन्च


30वीं सालगिरह मना रहे यूएसए टुडे को रिलॉन्च कर दिया गया है। इस शुक्रवार यानी 14 सितंबर 2012 से मार्केट में आए अखबार को लेकर पाठकों एवं डिजाइनर वल्र्ड की अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। यूएसए टुडे ने अपने लोगों को बदलर सर्कलनुमा कर लिया है। सिर्फ इसका लोगो बदला नहीं बल्कि इसे रजिस्टर्ड किया है यानी इसकी कॉपी नहीं हो सकेगी। हर पेज पर इस अखबार का अलग लोगो है, लेकिन सबसे ज्यादा दिल को जो छूता है वह ‘लाइफ’ नाम का पेज। डिजाइनर एक लीफ के माध्यम से बता दिया कि लाइफ क्या होती है।

एडिटर इन चीफ डेविड कॉलवे रिलॉन्च के मौके पर कहते है - हम अमेरिकन अखबार है और अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से लेते हैं।

एक नजर में यूएसए टुडे 
एडिटर इन चीफ : डेविड कॉलवे
अखबार के मालिक : लैरी कारमेन
शुरुआत 15 सितंबर 1982
5 हजार पत्रकारों की फौज













ज्‍यादा जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें