शुक्रवार, अक्टूबर 28, 2011

एफवन : टाइम्स की नकल कर रहे हिन्दी अखबार

आज कल एफवन इंडिया में हैं इसको लेकर अखबारों जमकर कामकाम हो रहा है। कोर्इ स्पेशल पेज निकाल रहा है तो कोई स्टोरीज कर रहा है, लेकिन इन सब में बाजी मारी है टाइम्स ऑफ इंडिया ने रोज एक से बढ़कर एक पेज देकर टाइम्स लीडर बना हुआ है। हिन्दी अखबारों का काम भी टाइम्स के भरोसे चल रहा है वे उसी के पन्ने ट्रंासलेट कर इसे स्पेशल कवरेज का नाम दे रहे हैं।