ऐसे ही टाइम्स ऑफ इंडिया को ट्रैंड सेटर नहीं कहा जाता है। वह हमेशा बिरला करता रहता है। आज का टाइम्स देखिए पूरा येलो-येलो है। विज्ञापन दाता कंपनी DHL को भी खुश कर दिया और उम्दा कंटेंट देकर रीडर को भी। लेआउट इस तरह से बनाया गया है कि रीडर को परेशानी न हो।