अपने आप को राष्ट्रीय अखबार कहने वाले जागरण और अमर उजाला ने जो छापा है वह बेहद निराशाजनक है। जब जुलाई में मुंबई पर हमला हुआ था तब भी और अब दिल्ली में हमला हुआ तभी, इन्होंने वहीं हेडिंग रिपीट किए हैं। यकीन न आए तो देख लीजिए। ये काहे के नेशनल जब हेडिंग पर ही मेहनत न हो। अरे या सबको मालूम है कि दिल्ली में हमला हुआ है और दिल्ली दहली है। अगर कॉपी करनी है तो टीवी चैनल्स की करनी चाहिए वहां एक से एक हेडिंग मिलते हैं।
पिछले हमले की पोस्ट देखिए :
पिछले हमले की पोस्ट देखिए :