सोमवार, अप्रैल 05, 2010

एक दो कलर में बनते हैं अच्‍छे पेज और पैकेज


अक्‍सर देखता हूं कि बंधुवर जब पेज बनाते हैं तो कलर प्‍लेट पर बने सारे कलर अपने पैकेज या पेज पर डाल देते हैं। ऐसा लगता है होली का अख़बार है। कई अख़बार देखे हैं विदेशी ही नहीं देसी भी और अनुभव भी रहा है कि अगर एक या दो कलर से पूरा पेज या फिर पैकेज बनाया जाए तो मजा आ जाता है। पेज ऐसा उठता है कि स्‍टोरी में जान आ जाती है।


इस पेज को देखिए इसमें सिर्फ एक कलर का इस्‍तेमाल किया गया है। जिसे हम आसमानी कह सकते हैं पूरे पेज पर उसी कलर के शेड को कम ज्‍यादा कर इस्‍तेमाल किया गया है। कैसे उठ रहा है ये पेज। स्‍क्रीन बॉक्‍स, नीचे न्‍यूमेरिक का कलर भी वहीं इस्‍तेमाल किया गया है। स्‍पोर्ट्स वाला जिसमें नैक्‍स्‍ट लिखा है देखेंगे तो पता चलेगा इसमें भी दो एक ही कलर का इस्‍तेमाल हुआ कहीं 100 प्रतिशत है तो कहीं 20 प्रतिशत रंग का इस्‍तेमाल किया गया है। इसके अलावा कुछ पेज भी डाल रहा हूं जिसमें एक या दो रंगों का बेहतरीन इस्‍तेमाल कर खूबसूरत पेज बनाए गए हैं। एक दो पेज अपने देश के अख़बार से भी है। जरूरी नहीं है कि इन पेजों का आइडिया लेकर पूरा पेज ही बनाया जाए। तीन चार या इससे अधिक कॉलम के पैकेज में भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है।