सोमवार, मार्च 29, 2010

अगर ख़बर सीधी की जगह ऐसे छप जाए तो


सोचिए अगर भारत के किसी भी भाषा के अख़बार सीधी ख़बरों के बीच ऐसी ख़बर छप जाए तो क्‍या होगा। कंप्‍यूटर ऑपरेटर, संपादक, उपसंपादक और न्‍यूजरूम प्रभारी की नौकरी चली जाएगी। लेकिन अमेरिका के एक अख़बार द रिपोर्टरने खाटी शब्‍दों में कहें तो सीधी ख़बरों के बीच आड़ी ख़बर लगा दी। आपको सुनकर हैरानी होगी कि ऐसा करने वाले को नौकरी से नहीं निकाला नहीं गया बल्कि अख़बार के एमडी से लेकर आलाअफसर तक ने उस शख्‍स को बधाई दी। एक अंगरेजी वेबसाइट के अनुसार द रिपोर्टरके जीएम और कार्यकारी संपादक Richard Roesgen इस पेज के छपने की कहानी यूं बताई। कॉपी एडिटर और प्रथम पेज के डिजाइनर Gary Clausius ने डेली मीटिंग के दौरान आइडिया दिया था कि पहले पेज पर हमें बाएं और दाएं पांच-छह कॉलम में ऐसी ख़बर लगानी चाहिए, जो सबसे अलग हो। फिर ये सुझाव एमडी  Mike Mentzer के पास गया। आप जानते हैं Mike Mentzer के मुंह से क्‍या निकला  “Cool, great idea, let’s do it.”
पांच साल पहले किया प्रयोग
एक ऐसा और अख़बार मिला जिसका नाम है the Des Moines Register जिसमें एक ग्राफिक्‍स आड़ा लगा हुआ है। लेकिन प्रयोग के मामले में the Des Moines Register अव्‍वल रहा है ये प्रयोग उसने पांच साल पहले किया था। भारतीय अख़बार भी इस मामले में आगे रहे हैं यहां दो चार साल पहले तक आड़े ही उल्‍टे विज्ञापन भी छपते थे। ताकि लोग उन विज्ञापन को देखें।