रविवार, मार्च 28, 2010

देखें कैसे बनता है वॉल स्‍ट्रीट जर्नल (WSJ) में डॉटेड इलेस्‍ट्रेशन


दुनिया के सबसे बड़े अख़बारों में से एक वॉल स्‍ट्रीट जर्नल, इस अख़बार में हॉफ कॉलम या एक कॉलम में किसी व्‍यक्ति की तस्‍वीर की जगह कटआउट या लगाया जाता है। सीधे सीधे शब्‍दों में हाथ से बनाया हुआ डॉटेड इलेस्‍ट्रेशन। अपने डॉटेट कटआउट्स के लिए मशहूर वॉल स्‍ट्रीट जर्नल के बारे में जानते हैं। कैसे बनते हैं ये कटआउट्स। WSJ  में डॉटेड कटआउट लगाने का प्रचलन 1979 में शुरू हुआ था। इन कट आउट्स को चार आठ WSJ के आठ लोग मिलकर बनाते हैं इनमें चार स्‍टाफर हैं और चार फ्री लांसर।  एक कटआउट को बनने में दो से पांच घंटे लगते हैं। तो अब पता लगा कि आध कॉलम में लगने वाला एक कटआउट के लिए दो से पांच घंटे लगते हैं। जबकि भारत में दो सेमी की फोटो पलभर में लग जाती है। एक कटआउट से तीन बाई पांच इंच का बनाया जाता है जिसे छोटा करके हॉफ कॉलम में छापा जाता है। ये सभी आर्टिस्‍ट रोज रोज दफ्तर नहीं जाते बल्कि अपने घर पर बैठे बैठे ही काम करते हैं। इन्‍हें रोज अपना असाइमेंट ईमेल के जरिए मिलता है। और वो तस्‍वीर भी मेल कर दी जाती है जिसका कटआउट बनाना है। अपना काम होने के बाद ये आर्टिस्‍ट कटआउट को ईमेल से ही WSJ के दफ्तर भेज देते हैं। Hai Knafo WSJ के पहले इलेस्‍ट्रेटर हैं और वो पिछले 27 सालों से WSJ के लिए डॉटेट कटआउट बना रहे हैं।

 
Wall Street Journal के सीनियर इलेस्‍ट्रेटर  Hai Knafo. जो दो दशक से भी ज्‍यादा समय से जुडे् हैं। 
 
Wall Street Journal की इलेक्‍ट्रेटर Noli Novak। 
ये जानकारी WSJ की वेबसाइट पर दी है तस्‍वीरें भी वहीं से साभार हैं। 


नीचे दी गई लिंक पर राइट क्लिक कीजिए और देखिए कैसे काम होता है वॉल स्‍ट्रीट जर्नल के लिए डॉटेड कटआउट बनाने का