बुधवार, दिसंबर 02, 2009

प्रथम पेज पर फोटो नहीं इलेक्‍ट्रेशन

मुझे हमेशा से इलेस्‍ट्रेशन बड़े पिक्‍चर लगाने का शौक रहा है। निजीतौर पर मेरा मानना है कि अख़बार एक बडे पिक्‍चर और इनफॉर्मेटिव इलेस्‍ट्रेशन से खिल उठता है। हमेशा लगता था कि कोई तो अख़बार होगा जो पहले पेज की शुरुआत इलेस्‍ट्रेशन से करता होगा। अंगरेजी अख़बारों में द टेलीग्राफ और हिंदी में दैनिक भास्‍कर ने पहले ऐसा प्रयोग किया था लेकिन ये साप्‍ताहिक था। हर रविवार को प्रथम पेज पर इलेक्‍ट्रेशन का प्रयोग किया जाता था। मुझे कुछ ऐसे अख़बार मिले हैं जो इलेक्‍ट्रेशन से ही शुरुआत करते हैं। दोस्‍तों के काम आएंगे।