आज बात करते हैं ऑस्ट्रेलिया के अख़बारों की। यहां के अख़बारों में स्पोर्ट्स छाया रहता है। ठीक वैसे ही जैसे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम छाई रहती है। वो अलग बात है कि अब कंगारू पहाड़ से नीचे आ गए हैं। लगता है ऑस्ट्रेलिया के लोगों को खेलों में खास रुचि है इसलिए यहां के अख़बारों में खेल की ख़बरें ही लीड बनती है। खेल के ही फोटो लगाए जाते हैं। आपके लिए पेश है ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्रमुख अख़बारों के प्रथम पेज जिन पर सिर्फ और सिर्फ खेल छाया हुआ है। लेकिन कुछ अख़बार ऐसे भी है जो खेल को तरजीह नहीं देते। यहां जो अख़बार निकलते हैं उनमें हेराल्ड सन है जो मेलबर्न से प्रकाशित होता है। वैसे मेलबर्न का क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम्स में से एक है। द एज (मेलबर्न से प्रकाशित), द ऑस्ट्रेलियन फाइनेंस (सिडनी), द बॉर्डर मेल (अलबरी-वोडॉन्गा), द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड (सिडनी), द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन (पर्थ), टॉउन्सविली बुलेटिन (टॉउन्सविली) यहां के प्रमुख अख़बार हैं।