शुक्रवार, सितंबर 04, 2009

अख़बार में हेडर और नए लेआउट


नए लेआउट प्रयोग करो
इस बार कुछ अच्‍छे नए लेआउट भी लाया हूं। जब पूरा पेज खाली होता है तो लेआउट की बड़ी समस्‍या आती है कैसे अच्‍छे से अच्‍छा पेज तैयार हो। कुछ ले आउट पेश है दोस्‍तों के लिए। हालांकि हमारे यहां चार या पांच ख़बरों में पेज नहीं बनता। पहले या अंदर के पेजों पर कम से कम दस या ज्‍यादा ख़बरें होती हैं। फिर भी आधा पेज तो इस लेआउट की मदद से बना ही सकते हैं। किस तरह मोटी आउटलाइन या ब्‍लैक बॉक्‍स बनाकर बॉटम को आकर्षित बनाया जा सकता है (देखिए The Dispatch)। अगर आप वर्टिकल लेआउट पसंद करते हैं तो हेराल्‍ड देखिए, वैसे भी आजकल वर्टिकल लेआउट का ही चलन है। हेराल्‍ड की तरह लंबी सिंगल तो नहीं लगा सकते लेकिन वहां पहले कॉलम की छोटी छोटी ख़बरें जरूर लगा सकते हैं जिसे हम न्‍यूज फ्लैश, एक नजर, पहली नजर आदि नाम से लगाते हैं। हेराल्‍ड ने सेंटर में पेज लगाने का मिथक भी तोड़ा है। The Arizona Republic को देखो किस तरह बोल्‍ड फांट के साथ फ्लाय लगाया है। बॉक्‍स भी बेहतरीन है, डेढ़ कॉलम भी जोरदार है। तो थोड़ा साहस करो संपादक से पंगा लो लेकिन अच्‍छा करोगे तो तारीफ भी मिलेगी।