शुक्रवार, सितंबर 04, 2009

अख़बार में हेडर और नए लेआउट

▐►हेडर पहचानो
बात करते हैं हेडर की अमेरिका के कई अख़बारों को देखकर समझ नहीं आता कि ये पहले पेज पर हेडर कौन सा है, हेडिंग कौन सा है या फिर पेनल(अंदर की ख़बरों के लिए बनाए विंडो) है। जबकि अपने यहां तो हालात ये हैं कि हेडर से बड़ा लीड का फांट साइज हो जाए तो अपने संपादकीय साथी कहने लगते हैं। संपादक भी ऐसा प्रयोग करने से डरते हैं। अंगरेजी के इक्‍का दूक्‍का अख़बार ही ऐसा प्रयोग करते हैं वो भी कभी कभार।