बुधवार, जुलाई 29, 2009
सप्ताह में एक बार हैल्थ पर अख़बार
क्या कभी सप्ताह में एक बार हैल्थ पर अख़बार निकल सकता है। अगर नहीं तो तो ये देखिए इस विदेशी अख़बार को ये सप्ताह में एक बार हैल्थ बेस्ड होता है। इस अख़बार में हेडर से लेकर लीड ख़बर तक स्वास्थ्य से संबंधित होती है। बाकी ख़बर भी रहती हैं लेकिन अंदर के पेजों पर। हिंदुस्तान में इस तरह का सफल प्रयोग होना अभी बाकी है। वैसे इस तरह का प्रयोग एक बार नईदुनिया इंदौर ने किया था। जो अब बंद हो चुका है। नईदुनिया कुछ महीनों पहले तक हर सोमवार को पॉजिटिव अख़बार निकालता था। जिसे वह सकारात्मक सोमवार का नाम देता था। इस दिन नईदुनिया के प्रथम पेज पर सकारात्मक संदेश देने वाले फोटो से लेकर ख़बर तक सकारात्मक होती थी। सकारात्मक सोमवार की ख़बरें अंदर भी होती थी। नईदुनिया की मंशा इसको लेकर यह थी कि एक दिन ही सही पाठकों को पॉजिटिव ख़बरें तो मिलें, लेकिन इस समय ये प्रयोग सफल नहीं हो पाया, हो सकता है ये प्रयोग कुछ सालों बाद सफल हो जाए। हमारे यहां हर सप्ताह इस तरह का प्रयोग भले ही सफल न पाए, लेकिन बार-त्योहार, 15 अगस्त, 26 जनवरी, मां-बाप दिवस पर जो पेज होते वो हजम हो जाते हैं।