रविवार, मार्च 30, 2008

इंिडया टीवी ने पत्रकार को गुंडा क्यों बोला

गुरु हूं तो िप्रंट का लेिकन खबर के िलए कभी.कभी चैनल भी देख लेते हैं। इंिडया टीवी देखा उस पर मीिडया काे गाली दे रही थी एक एंकर। मामला सबको मालूम है िक नाना पाटेकर िफल्म में से तनुश्री को आइटम देना था कुछ कहा सुनी हुइ तनुबाहर। जो जािहर से बात है िक मीिडया तनुश्री से बात तो करेगी। तनु के िपता ने मुंबइ में बाइट ले रहे मीिडयावाले का कैमरा तोड़ िदया। तो जािहर से बात है मीिडया वाले भड़केंगे ही। जब मीिडया ने हर्जाना मांगा तो दुर्व्यवहार िकया गया। इंिडया टीवी ने ये सब िदखाया और हंगामा कर रहे है िरपोटर्स काे गुंडा कहा। क्या इंिडया टीवी छुमंतर िदखाते िदखाते फ्लाप कलाकारों की दलाली भी करने लगा है। एक कैमरामैन का जब कैमरा टूटता है तो हम सब जानते हैं उसे िकतनी जल्दी जुड़वाना पड़ता है। िफर खर्च भी िकतना अाता है। कैमरामैन संस्थान से कर्ज लेकर कैमरा खरीदता है। िजसे संस्थान हर महीने तनख्वाह से काटता है। यह िबन ब्याज की िकस्त चुकाते चुकाते पांच साल तक लग जाते हैं। और इंिडया टीवी पत्रकारों को गुंडा कहता है। अगर उनके िकसी पत्रकार को कोइ गाली भी दे दे तो रजत शर्मा खुद एक घंटे का कार्यक्रम देते हैं। या िफर इंिडया टीवी काे िकसी खबर की जरूरत नहीं उसका जादू टोने और बजरंग बली खली से काम चल जाएगा। ये जादू टोना थोड़ िदन का है। जो भारत की मीिडया में हो रहा है यािन खबरों की कंगाली वह अमेिरका की मीिडया में एक डेढ़ दशक पहले हो चुका है। इसी पर एक िकताब िलखी गइ है। एिलमेंट्स आफ जर्न िलज्मइंिडया टीवी को समझना चािहए िक पत्रकार गुंडे नहीं