गुरुवार, नवंबर 21, 2013

हैरान कर देगा द डेली हेराल्ड


नाम है अखबार द डेली हेराल्ड सच में हैरान कर देता है। प्रथम पेजों को लेकर क्या गजब के प्रयोग कर रहा है ये अखबार। कोई दीन ईमान ही नहीं है बस खबर फोटो देखता है एडिटर और तय कर लेता है कि हेडर छोटा लगाना है या बडा। काम गजब हो रहा है संपादक हैं नील पटिशन। वैसे संपादकजी गली—गली की खाक छानकर आए हैं और अच्छे पन्ने बनवा रहे हैं।


संपादक  नील पटिशन