मंगलवार, नवंबर 05, 2013

क्यास गजब की श्रद्धांजलि दे डाली है ये अमेरिका के Boston Globe वालों ने


देखिए साहब क्‍या गजब का पेज बनाया देखते ही सालभर बाद अपने को याद आई कि क्‍यों न इसे अपने बलॉग पर अपडेट किया जाए। अमेरिका के  Boston Globe नाम के न्‍यूज पेपर ने किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए गजब का फं्रट पेज डिजाइन किया है। देखिए हेडर कितना छोटा हो गया है। अगर किसी को श्रद्धांजलि देना है तो इससे अच्‍छा क्‍या तरीका हो सकता है। यहां तक कि तारीख भी नीचे रख दी है। मजा आ गया है। दोस्‍तो प्रयोग में विश्‍वास रखते हो तो बिलकुल कर डालो हो सकता है नौकरी चली जाए या सीनियर कहे क्‍या बकवास कर रहे हो। ज्‍यातर लोग दूसरा जुमला सुनने के लिए तैयार रहे हैं अगर दुस्‍साहस कर रहे हैं तो। इसे Sports designer Luke Knox ने बनाया है। नई बात ये पता चली कि वहां स्‍पोट़सर् के लिए अलग डिजाइनर होता है।
इससे पहले सचिन तेंदुलकर पर ऐसा ही प्रयोग इंडिया में इंदौर शहर से प्रकािशत दबंग दुनिया ने किया जब उसने हेडर को सचिन के कदमों में रख दिया था। इसके लिए उसका नाम लिम्‍बा बुक में दर्ज किया गया है।