मंगलवार, फ़रवरी 28, 2012

अखबारों में न्‍यू हेडर ट्रैंड और ऑस्‍कर के अच्‍छे पन्‍ने

बहुत जल्‍द अब हमारे अखबारों के हेडर भी कलर रिवर्स में होंगे। कुछ अखबारों ने तो ये प्रयोग शुरू भी कर दिए हैं। पहले सिर्फ शाम के या छोटे छोटे प्रसार वाले अखबार ही ऐसे निकलते थे, लेकिन अब मिथक टूट रहा है। यूरोप और अमेरिका में तो कई अखबारों खूब चटकदार कलर का इस्‍तेमाल कर हेडर सजाया है, लेकिन यूके गार्जियन वाला कलर अमेरिका में भी पसंद किया जा रहा है। कुछ पेज देखते हैं ताकि अपन भी कुछ सीख सकें।
आस्‍कर के शानदार पन्‍ने 
इसके अलावा विदेशी अखबारों में ऑस्‍कर भी जमकर छपा है। उसके भी कुछ पन्‍ने दे रहा हूं ताकि अगले साल इनमें से ही किसी आइडिया पर काम किया जा सके।   
















ऑस्‍कर के पन्‍ने