अगर किसी ख़बर के साथ इन्फोग्राफिक्स हो तो क्या पैकेज अच्छा लगता है। मुझे सर्च के दौरान कुछ अच्छे इन्फोग्राफ मिले हैं। कुछ की भाषा समझ में नहीं आई लेकिन आइडिया जरूर अच्छा लग गया कि किस तरह किसी जानकारी को इन्फोग्राफ के जरिए आसान बनाया जा सकता है। हमारे पास अक्सर ऐसी ख़बरें आती हैं, थोड़ा तोड़मरोड़कर पाठकों को अच्छा दिया जाए तो क्या बुराई है। एक इन्फोग्राफ तो बिलकुल मुंबई हमले में नरिमन पाइंट पर जो कार्रवाई हुई थी उसके जैसा है। हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी लगभग ऐसा ही इन्फोग्राफ बनाया था लेकिन ये टाइम्स के मुकाबले ठीक है। अधिकांश इन्फोग्राफिक्स टर्की के अख़बारों से है।
↕ इन्फोग्राफ देखने के लिए राइट क्लिक करें और नया विंडो खोलें।