गुरुवार, दिसंबर 03, 2009

भोपाल गैस कांड की बरसी पर दैनिक भास्‍कर का ऐतिहासिक प्रयोग

भोपाल में भास्‍कर लगातार गैस पीडि़तों की आवाज को बढ़ा रहा है। आज दैनिक भास्‍कर को भोपाल संस्‍करण पूरा ब्‍लैक एंड वाइट है। भास्‍कर ने आज का अंक (पीडीएफ देखने के लिए क्लिक करें, सिर्फ प्रथम पेज) भोपाल गैस कांड में मारे गए लोगों को समर्पित करते हुए उनकी याद में ब्‍लैक एंड वाइट छापा है। पत्रकारिता के इतिहास में ये एक मिसाल है, काबिले तारीफ है। नवदुनिया याने नईदुनिया आज अंदर के पेजों पर सुस्‍त नजर आया है लेकिन प्रथम पेज भी गैस पीडि़तों को ही समर्पित है। पत्रिका और अन्‍य अख़बार एक दिन बाद जागे हैं। पत्रिका ने प्रथम पेज के अलावा अंदर दो पेज दे दिए हैं। प्रथम पेज पर पत्रिका के स्‍थानीय संपादक गिरीराज शर्मा की संपादकीय भी है। भोपाल गैस त्रासदी पर टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने आज ऑल एडिशन फ्रंट पेज और एक अतरिक्‍त पेज दिया है। शीर्षक है 25 YEARS OF SHAME