बुधवार, दिसंबर 01, 2010

विकिलीक्स वेबसाइट का यूके-यूएस के अखबारों में कवरेज








विकिलीक्स वेबसाइट ने अमेरिका की खूफिया जानकारी देकर 'तहलकाÓ मचाया है। उसे अमेरिकी अ$खबारों ने भी अच्छी जगह दी है। मेरी उत्सुकता का विषय था कि अमेरिकी अ$खबार इतने बड़े खुलासे पर कैसे रिएक्ट करेंगे तो देखकर मैं भी दंग रह गया कि किस तरह अमेरिकी अ$खबार पेज वन इसे जगह दी।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने बड़े ही ड्रमैटिक स्टाइल में डॉक्टयूेंट चोरी होने का   फाइल फोटो और इलेशट्रेशन बनाया है।
कुछ अख़बारों ने उम्दा हेडिंग लगाएं जिनका हिंदीकरण उनसे मजाक होगा। ज्यादातर अ$खबारों ने सिम्बॉलिक फोटो लगाकर अमेरिकी सुरक्षा में सेंध को पेश किया है।  Virginian-Pilot of Norfolk  ने लिखा विकिलीक्स के खुलासे के पांच महत्वूर्ण कैरेक्टर की तस्वीर लगाई है। न्यूयॉर्क पोस्ट ने टेबोलॉइट के स्टाइल में बड़ा सा शीर्षक जो दो द्विअर्थी है और बड़ा सा सबहेड लगाया है जिसमें खबर की हाइलाइट्स हैं।
लंदन के गार्जियन ने एक्सक्लूसिव टैग मारते हुए टाइपराइटर की स्टाइल में खास मुद्दों को हाइलाइट किया है। बिना किसी तस्वीर का इस्तेमाल करने के बाद भी पेज बहुत ही सुंदर लग रहा है।
द टाइम्स ऑफ लंदन में उन उपमाओं को फोटो के साथ प्रकाशित किया गया है जिसमें पुतिन को अल्फा डॉग कहा गया है।